04/11/2025
रिपोर्ट : वरुण वैध
केंदुआ : जनता मजदूर संघ (बच्चा गुट) की बी.एन.आर. साइडिंग, भारत कोकिंग कोल लिमिटेड शाखा की पुनर्गठन बैठक आयोजित की गई, जिसमें सर्वसम्मति से नई शाखा समिति का गठन किया गया। बैठक की अध्यक्षता आर.के. पाठक ने की.नवनिर्वाचित समिति इस प्रकार है: अध्यक्ष: संतोष कुमार सिंह,कार्यकारी अध्यक्ष: अजय कुमार यादव, सुमन्त कुमार पांडेय,सचिव: कृष्णा प्रसाद यादव,संयुक्त सचिव: जगदेव साव व अन्य,कोषाध्यक्ष: सुरेश राजभर, नागेश्वर हाजरा.इस अवसर पर महामंत्री अभिषेक सिंह ने कहा कि नवगठित समिति मजदूरों के अधिकारों की रक्षा,औद्योगिक सौहार्द एवं पारदर्शिता के प्रति पूरी तरह समर्पित रहेगी. उन्होंने सभी पदाधिकारियों से संगठन को मजबूत बनाने में सहयोग की अपील की।बैठक के अंत में सभी पदाधिकारियों ने बस्ताकोला क्षेत्र के जीएम प्रणव दास को गुलदस्ता भेंट कर नवनिर्वाचित समिति की जानकारी सौंपी.बैठक में उपस्थित सदस्यों ने नयी कमिटी को शुभकामनाएँ दीं और मजदूर एकता के संकल्प को दोहराया.