13/11/2025
रिपोर्ट : वरुण वैध
: गुरुवार को झारखंड छात्र मोर्चा की टीम ने बीबीएमकेयू विश्वविद्यालय पहुँचकर कुलपति डॉ. रामकुमार सिंह से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने विश्वविद्यालय में छात्रों से जुड़े कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की।मुख्य रूप से उन्होंने यह मांग रखी कि जिन छात्राओं का JET परीक्षा अभी शेष है, उनका PhD में प्रवेश (Admission) केवल परीक्षा के आयोजन के बाद ही किया जाए। इस विषय पर कुलपति महोदय ने सकारात्मक रुख अपनाते हुए छात्रों को आश्वासन दिया कि उनकी मांगों पर उचित कार्रवाई की जाएगी। इस संबंध में छात्र मोर्चा की ओर से एक पत्र कुलपति को सौंपा गया।इसके अलावा झारखंड छात्र मोर्चा के सदस्यों ने डीन ऑफ स्टूडेंट वेलफेयर डॉ. पुष्पा से भी मुलाकात की और एस.एस.एल.एन.टी. कॉलेज में साफ-सफाई की व्यवस्था को लेकर चर्चा की। स्वच्छता व्यवस्था में सुधार की मांग को लेकर उन्हें भी एक पत्र सौंपा गया।इस अवसर पर झारखंड छात्र मोर्चा के अध्यक्ष आज़ाद कुमार, सचिव कुणाल पांडेय, कोषाध्यक्ष स्पर्श चौधरी, मीडिया प्रभारी विपाशा राय, अनमोल शर्मा, अंशु सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।झारखंड छात्र मोर्चा ने कहा कि वे छात्रों के हित में इसी तरह विश्वविद्यालय प्रशासन से संवाद बनाए रखेंगे और सभी समस्याओं का समाधान सुनिश्चित करने के लिए प्रयासरत रहेंगे।