14/11/2025
रिपोर्ट : वरुण वैध
धनबाद : मामला धनबाद जिले की बरवाअड्डा थाना क्षेत्र बड़ापिछरी गांव की है जहां बड़पिछरी गांव के चौक के समीप अवैध कोयले का डिपो अवैध कोयला माफियाओं के द्वारा संचालन किया जा रहा है.ग्रामीणों ने मुखिया यशोदा देवी को इसकी जानकारी दी.ग्रामीणों का कहना है कि यह काम रात के करीब नौ बजे से सुबह आठ बजे तक छोटी वाहनों से कोयला लाकर डिपो में डंप किया जाता है.वाहनों में काफी लोड होने के कारण गांव में खेल रहे छोटे बच्चे ओर स्कूल जाने वाले बच्चे दुर्घटनाग्रस्त हो सकते है.मुखिया यशोदा देवी ने संज्ञान लेते हुए धनबाद डीसी आदित्य रंजन को आवेदन देकर इसकी सूचना दी है.ओर इस पर करवाई की मांग की है.जिसमें स्पष्ट किया है स्थानीय थाना भी संलिप्त है.इन सारे अवैध कार्यों के रोक के लिए अभी तक इस पर कोई कारवाई नहीं हो रही है.धनबाद जिले में कोयला माफियाओं के अवैध खनन कर कोयला खफाने का सिलसिला लगातार चल रहा है.पहले तो बड़ी बड़ी गाड़ियों में कोयले अवैध तरीके से ले जाया जाता था लेकिन अब मोटरबाइक का प्रयोग कर कोयलो को डंप किया जा रहा.माफियाओं का हौसला सातवें आसमान पर जैसे कि बड़ा संरक्षण प्राप्त हो.माफिया अवैध कोयला को डंप करने के लिए गांव के क्षेत्र को चुन रहे है.