14/11/2025
रिपोर्ट : वरुण वैध
पुटकी : शुक्रवार को बाल दिवस के उपलक्ष में इंडियन पब्लिक स्कूल के प्रांगण में वर्ग नर्सरी से स्टैंडर्ड टू तक के बच्चों को भी फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता आयोजित किया गया.सर्वप्रथम विद्यालय के वरिष्ट संस्थापक सदस्य संजय कुमार ने देश के प्रथम प्रधानमंत्री स्व पंडित जवाहर लाल नेहरू के चित्र पर माल्यार्पण कर कारयक्रम का शुभारंभ किया.फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में लगभग 110 बच्चों ने संभाग लिया. छात्र-छात्राओं के रूप सज्जा को देखकर अभिभावक गण एवं विद्यालय परिवार तथा छात्र-छात्राओं का मन प्रसन्नता एवं उल्लास से भर गया.नर्सरी से स्टैंडर्ड टु तक वर्गवार प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया.साथ ही दीप सजा प्रतियोगिता एवं रंगोली प्रतियोगिता के विजेताओं को भी पुरस्कृत किया गया.फैंसी ड्रेस कंपटीशन के विजयी प्रतिभागियों के नाम इस प्रकार हैं.वर्ग नर्सरी:प्रथम-ऑफिसा परवीन ,द्वितीय- सुधांशु कुमार
तृतीय- रिया महतो।वर्ग केजी वन:-प्रथम- शुभम कुमार स्वर्णकार द्वितीय- रूद्र राज
तृतीय- शगुन कुमारी
वर्ग केजी टू :-प्रथम- सायरा खातून
द्वितीय- जसदीप सिंह राजपाल तृतीय- कीर्ति शर्मा
वर्ग स्टैंडर्ड वन :-
प्रथम -आयुष कुमार
द्वितीय - मिथिया कुमारी
तृतीय - सानवि कुमारी
वर्ग स्टैंडर्ड 2 :-
प्रथम - भाव्य राज
द्वितीय - समृद्धि सिंह
तृतीय - राधिका कुमारी
दीप सजा प्रतियोगिता के विजय प्रतिभागियों के नाम :-
वर्ग स्टैंडर्ड थ्री :-
प्रथम - आराधना साव
द्वितीय - परिणीति कुमारी
शिवी कुमारी
तृतीय :- मिशिका बरनवाल रिया कुमारी ।
वर्ग स्टैंडर्ड फोर ए :-
प्रथम - आयशा परवीन
द्वितीय -अदिति कुमारी ,
छाया चंद्रा
तृतीय - प्रांजल खंडेलवाल
जानवी कुमारी
वर्ग स्टैंडर्ड फोर बी :-
प्रथम - पीयूष कुमार
द्वितीय - उदय कुमार
तृतीय - रोशन कुमार
वर्ग स्टैंडर्ड फाइव ए :-
प्रथम - दीपाली कुमारी
द्वितीय -श्रुति कुमारी
तृतीय -फरहीन अंसारी ,
नव्या सिंह
संध्या कुमारी
स्टैंडर्ड फाइव बी :-
प्रथम - शुभम कुमार
द्वितीय - तिलक कुमार
शुभम कुमार
नंदलाल कुमार
तृतीय - सार्थक पाठक
शुभम कुमार
वर्ग स्टैंडर्ड सिक्स ए :-
प्रथम -आराध्या कुमारी
द्वितीय - अंशी कुमारी
तृतीय - अनन्या कुमारी
अनुराधा कुमारी
वर्क स्टैंडर्ड सिक्स बी :-
प्रथम - शिवाय चौरसिया द्वितीय - उज्जवल कुमार
तृतीय - संस्कार तारवे।
रंगोली प्रतियोगिता के विजयी ग्रुप प्रतिभागियों के नाम :-
बालक वर्ग ( स्टैंडर्ड सेवन से स्टैंडर्ड टेन)
प्रथम - स्टैंडर्ड टेन बी-
अमन गुप्ता
अमन कुमार
अभिषेक पंडित
मयंक सोनी
सागर कुमार
आदित्य राज साहू
कार्तिक साहू
द्वितीय - स्टैंडर्ड एट बी-
उमाशंकर साहू
तृतीय - स्टैंडर्ड एट बी -
अभिमन्यु कुमार शौन्डिक
स्टैंडर्ड सेवन बी -
आयुष कुमार राणा
राजमणि यादव
आर्यन साव ।
बालिका वर्ग :-
प्रथम - स्टैंडर्ड टेन ए -
तनीषा कुमारी
पायल कुमारी
काजल कुमारी द्वितीय - स्टैंडर्ड एट ए -
शालिनी कुमारी
अपेक्षा कुमारी
अंजली कुमारी
स्टैंडर्ड नाइन ए -
कसफ जहां
डिंपल अग्रवाल
पलक विश्वकर्मा
साक्षी मित्तल
स्टैंडर्ड टेन ए-
श्रेया वर्मा
सिमरन पासवान
तृतीय - स्टैंडर्ड सेवन ए-
माही कुमारी
दीक्षा कुमारी
प्रज्ञा कुमारी
आराध्या कुमारी।
अंत मे विभिन्न प्रतियोगिताओं के सभी प्रतिभागियों को सान्त्वना पुरस्कार से सम्मानित किया गया.उपरोक्त कार्यक्रम को सफलतापूर्वक सम्पादित कराने का संपूर्ण श्रेय विद्यालय के सभी शिक्षक- शिक्षिकागण को जाता है, जिन्होंने सभी प्रतियोगिताओं के लिए छात्र- छात्राओं को प्रेरित तथा उत्साहित किया.विद्यालय प्रबंधन समिति भविष्य मे भी इस प्रकार के प्रतियोगिताओं का आयोजन कर बच्चों मे छिपी प्रतिभा को उजागर करने हेतु प्रोत्साहित करने का कार्य करते रहेगी.