14/11/2025
रिपोर्ट : वरुण वैध
पुटकी : करकेंद बाजार स्थित डैफोडिल्स बचपन एवं डैफोडिल्स एकाडेमी में वाल दिवस के अवसर पर वालभोजन का आयोजन किया गया.सर्वप्रथम गणेश बंदना के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया.तत्पश्चात स्वाधीन भारत के प्रथम प्रधानमंत्री स्वः पंडित जवाहरलाल नेहरु एवं विद्यालय संस्थापक स्व०चंडीचरण बनर्जी ( चंडीसर) को विद्यालय प्राचार्य तापस बनर्जी अन्य शिक्षक-शिक्षिकाओ के साथ माल्यार्पण कर नमन किए.विद्यालय प्राचार्य तापस बनर्जी ने सभी को पंडित जवाहरलाल नेहरू के योगदान को विस्तार से बताया एवं चाचा नेहरू के पदचिन्हो पर चलने का आह्वान किया। इस वालभोजन कार्यक्रम में लगभग 1000 छात्र-छात्राओ ,अभिभावको एवं क्षेत्र के गणमान्य अतिथियो ने सुस्वादु भोजन का आनंद उठाया.इस वालभोजन कार्यक्रम में ग्रामीण एकता मंच के माननीय रंजीत सिंह उर्फ बबलू सिंह,उपाध्यक्ष अनिल सिंह गपहुँचकर एकता मंच के सदस्यो के पहुंचकर बच्चों के भोजन ग्रहण किए.उन्होने विद्यालय प्राचार्य एवं शिक्षक-शिक्षिकाओ का भुरि भुरि प्रशंसा किए एवं बताए कि यह एक सकारात्मक कार्यक्रम है। इस भव्य एवं वृहद आयोजन को सफल बनाने में विद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षिकाओ का सराहनीय योगदान रहा.वालभोजन एवं अतिथि भोजन का कार्यक्रम पूर्वाह्न 09 .00 बजे से अपरान्ह 2.00 बजे तक चला.इस अवसर पर फेंसी ड्रेस प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया.जिसमें छात्र-छात्राओ ने चाचा नेहरू के भेष भूसा में आए थे. सभी प्रतिभागियो को पुरस्कित किया गय। कार्यक्रम का समापन विद्यालय प्राचार्य के धन्यवाद ज्ञापन के साथ किया गया.