14/11/2025
रिपोर्ट : वरुण वैध
केंदुआ : गोन्दूडीह ओपी क्षेत्र के भोलानाथ बसेरिया में गुरुवार को कोयला ट्रांसपोर्टिंग के वर्चस्व और रंगदारी को लेकर दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प और फायरिंग की घटना हुई। झड़प में एक युवती और एक व्यक्ति घायल हो गए। घायल युवती रानी कुमारी का इलाज एसएनएमसीएच अस्पताल धनबाद में कराया जा रहा है।घटना की जानकारी के अनुसार मामले में दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ गोंदूडीह ओपी में लिखित शिकायत दी है।एक पक्ष की शिकायत बलराम कुमार ने की जबकि दूसरे पक्ष की शिकायत रानी कुमारी ने दर्ज कराई।शिकायतकर्ता बलराम कुमार ने अपने आवेदन में आरोप लगाया कि वह काली मंदिर में पूजा करने के बाद घर लौट रहे थे तभी राजू यादव,गुल्टन यादव, मकेसर यादव, अमित यादव, विकास यादव, नितीश यादव, विक्की यादव, राजेश यादव, महिन्द्र यादव और सकिन्द्र यादव ने उन पर गाली-गलौज करते हुए गोली चलाने की कोशिश की। उन्होंने बताया कि आरोपी उन्हें जान से मारने की नीयत से पिस्टल तानकर पीछा कर रहे थे। पुलिस ने घटनास्थल से दो जिंदा कारतूस और दो खोखा बरामद किए हैं।दूसरे पक्ष की ओर से रानी कुमारी ने आरोप लगाया कि छोटू यादव,छबीला यादव,सत्यम यादव,सागर यादव,आकाश यादव, विजय यादव, ललन यादव, रामाशीष यादव, दीपक यादव, बलराम यादव, संजय यादव और विकास यादव ने उनके घर में घुसकर हमला किया। रानी ने बताया कि छोटू यादव ने पिस्टल के बट से उनके सिर पर वार कर उन्हें गंभीर रूप से घायल किया। आरोपियों ने उनके परिवार पर भी गोलियां चलाई और घर में रखे 24,000 रुपये नगद निकाल लिए।गोन्दूडीह ओपी प्रभारी राजन कुमार ने शुक्रवार को अपने सहयोगी ऑफिसर विलियम पन्ना के साथ घटनास्थल का मुआयना किया और स्थानीय लोगों व जोगेंद्र यादव सहित अन्य से पूछताछ की। पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज भी जांच के लिए प्राप्त किए।पुलिस ने बलराम कुमार और रानी कुमारी की शिकायत के आधार पर आरोपियों के खिलाफ धारा 190/191(2)/191(3)/126(2)/115(2)/109(1)/351(2)/352 और आर्म्स एक्ट 1959 के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई तेज कर दी है।गोन्दूडीह ओपी प्रभारी ने बताया कि मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए रात भर छापेमारी की गई और उम्मीद है कि अगले एक-दो दिनों में आरोपियों को पकड़ा जाएगा।