13.12.2018
धनबाद
विगत दिनों जामताड़ा जिला के नाला विधानसभा क्षेत्र में राज्य के मुखिया ने दिसुम गुरु शिबू सोरेन के व्यक्तिगत किए गए टिप्पणी के खिलाफ महानगर समिति द्वारा देबू महतो के नेतृत्व में रणधीर वर्मा चौक में मुख्यमंत्री रघुवर दास का पुतला दहन किया गया। इस अवसर पर श्री महतो ने बताया कि राज के मुखिया अपने 4 सालों की कार्यक्रमों की जानकारी जनता को ना देकर हमारे गुरु जी के खिलाफ व्यक्तिगत टिप्पणी करने से बाज आए तथा अपने मानसिक संतुलन ठीक रखने के लिए मानसिक विशेषज्ञ चिकित्सा से उपचार कराने की सलाह देते हुए उन्होंने कहा कि गुरु जी के खिलाफ टिप्पणी देने से पहले मुख्यमंत्री को सोचना चाहिए कहां राजा भोज और गंगू तेली ऐसी ओछी हरकतें करने के लिए यहां की जनता ने मुख्यमंत्री नहीं बनाई है जनता 4 साल काम का हिसाब चाहिए ना कि गुरु जी के 4 महीने के हिसाब चाहिए कार्यक्रम का मुख्य रूप से कलयान भट्टाचार्य, पैगाम अली,विक्की मालाकार,अमित महतो, मोना महतो,मोहम्मद सलीम,मोहम्मद मंसूर, दिनेश महतो,राजू प्रमाणिक,शुशोभोंण चक्रवर्ती,उत्पल दास, इरशाद आलम,अजीत सेनगुप्ता,हराधन महतो, भोला साव,जफर अली, भुवन रवानी,इरशाद आलम,अख्तर हुसैन,राजू महतो सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे।