04/12/2025
धनबाद : बलियापुर बेलगड़िया टाउनशिप जैसी घनी आबादी वाले क्षेत्र में बेहतर क़ानून व्यवस्था और त्वरित पुलिस कार्रवाई सुनिश्चित करने के उद्देश्य से गुरुवार को धनबाद उपायुक्त आदित्य रंजन और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक धनबाद प्रभात कुमार ने नव-निर्मित थाना आउट पोस्ट (टीओपी) का विधिवत उद्घाटन किया।उद्घाटन समारोह में डीसी और एसएसपी ने संयुक्त रूप से फीता काटकर टीओपी को जनता को समर्पित किया। अधिकारियों ने कहा कि बेलगड़िया क्षेत्र तेजी से विकसित हो रहा है, जनसंख्या घनत्व बढ़ रहा है और इसी को ध्यान में रखते हुए एक मजबूत पुलिसिंग सिस्टम की आवश्यकता महसूस की गई थी।एसएसपी ने बताया कि नए टीओपी के शुरू होने से क्षेत्र में गश्त बढ़ेगी, चोरी, छेड़खानी, सड़क दुर्घटनाओं और अन्य आपराधिक गतिविधियों पर तुरंत नियंत्रण पाना आसान होगा। साथ ही आपदा या किसी भी आपात स्थिति में पुलिस तुरंत मौके पर पहुंचेगी।उपायुक्त ने कहा कि प्रशासन का लक्ष्य है कि हर घनी आबादी वाले इलाके में नागरिकों को सुरक्षित माहौल मिले। टीओपी से स्थानीय लोगों का भरोसा बढ़ेगा और सुरक्षा व्यवस्था और मजबूत होगी।स्थानीय नागरिकों ने टीओपी खुलने का स्वागत करते हुए कहा कि अब छोटी-बड़ी शिकायतों के लिए दूर थाना नहीं जाना पड़ेगा। इलाके में सुरक्षा की भावना मजबूत होगी।अंत में पुलिस अधिकारियों ने अपील की कि लोग किसी भी घटना, संदिग्ध गतिविधि या समस्या की जानकारी तुरंत टीओपी को दें और सहयोग करके क्षेत्र को सुरक्षित रखने में योगदान दें।