04/12/2025
धनबाद : वरिष्ठ पत्रकार राजेंद्र वर्मा ने अपनी पिता स्वर्गीय छोटन राम की चौथी पुण्यतिथि सबलपुर स्थित वृद्धा आश्रम में मनाई।पिता की प्रतिमा चित्र पर बेटे राजेंद्र वर्मा एवं पोते सौरभ कुमार वर्मा ने श्रद्धांजलि अर्पित की। श्रद्धांजलि के मौके पर श्री वर्मा ने कहा कि अपने पिता स्वर्गीय छोटन राम की पुण्यतिथि पर आश्रम में रह रहे वृद्ध माता पिता को सुरुचि भोजन कराकर मन को बहुत ही शांति एवं सुकून मिलती है। उन्होंने यह भी कहा कि जब से पिता की मृत्यु हुई है तब से आजतक लगातार अपने पिता की पुण्यतिथि कभी टुंडी स्थित वृद्धा आश्रम में, तो कभी सबलपुर स्थित ओल्ड एज होम में मानते आ रहे है। और आगे भी जबतक वे जीवित रहेंगे तब तक अपने पिता की पुण्यतिथि किसी वृद्धा आश्रम में ही मनाएंगे।वे बच्चों का जन्म उत्सव,शादी का सालगिरह भी किसी वृद्धा आश्रम में ही मानने का निर्णय लिया है। श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में आश्रम के अध्यक्ष अध्यक्ष नौशाद गद्दी ,कोषाध्यक्ष ओमप्रकाश मिश्रा, वरिष्ठ पत्रकार आर एन चौरसिया,सुनील भंडारी गोपाल जी चौबे ,रवि कुमार ,लखन विश्वकर्मा ,वरिष्ठ पत्रकार सह लेखक हरे राम पंडित, किसान विकास ट्रस्ट के सचिव मगधेश कुमार, मानवाधिकार प्रोटेक्शन के सदस्य चमारी राम, एवं सौरव वर्मा उपस्थित थे। आश्रम के अध्यक्ष नौशाद गद्दी ने कहा की दोनों आश्रम सभी के सहयोग से ही चल रही है।इस आश्रम को चलाने में जिला प्रशासन का काफी सहयोग मिल रहा है।