06/12/2025
रिपोर्ट : वरुण वैध
केंदुआ : चार नए श्रम क़ानून के खिलाफ कुसुंडा क्षेत्र में आंदोलन को धार देने के लिए शनिवार को गोंन्दुडीह खास कुसुंडा कोलियरी के न्यू सीएचपी के समीप बिसीकेयू,आरसीएमयु,एटक,जेमसं,जेश्रसं, kimp सहित संयुक्त मोर्चा ने आंदोलन के दूसरे चरण में एक जन जागरण सभा का आयोजन किया गया.और केन्द्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई.सभा की अध्यक्षता रामायण प्रसाद और संचालन विद्यानंद झा ने किया.सभा को सम्बोधित करते हुए आरसीएमयु कुसुंडा क्षेत्र के क्षेत्रीय सचिव सह केंद्रीय उपाध्यक्ष मिथिलेश कुमार सिंह ने कहा की आज इस मोदी सरकार के खिलाफ सभी पार्टियों एवं यूनियनों को साथ चलने की जरूरत है केंद्र सरकार के गलत नीतियों के कारण देश मे महंगाई और बेरोजगारी चरम सीमा पर पंहुच गया है ऊपर से नए लेबर कोड जिसके कानून से अब मजदूर वर्ग की हक अधिकार को हनन होने से कोई नहीं रोक पाएगा वरिष्ठ नेता मानस चटर्जी ने कहा की देश के कोयला मजदूरों के साथ साथ देश के तमाम मजदूरों को एक होकर केंद्र सरकार के खिलाफ सड़क से सांसद तक आंदोलन करना होगा.आज सरकार के बनाये काले क़ानून को एक जुट होकर किसान आंदोलन की तरह आंदोलन करना होगा तभी मजदूरों की जीत होंगी.मौक़े पर बिसीकेयू के संयुक्त महामंत्री हरिप्रसाद, इंदर भूईया,छोटूराम,लाल बिहारी यादव,मोहन राम,विनय सिँह,भूषण महतो,चंद्रिका पासवान,आर ए पी पासवान, सुरेंद्र केसरी, वीरेंद्र सिंह, प्रमोद पासवान, राजेश ठाकुर, पदारथ चौहान, महंत कुमार, मनोज कुमार,रवि सिंह आदि ने सभा को सम्बोधित किया.