07/12/2025
रिपोर्ट : वरुण वैध
केंदुआ : पुटकी थाना क्षेत्र के शिव शंकर नगर के रहने वाले बीसीसीएल कर्मी साह राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर संघ के क्षेत्रीय सचिव सूर्यभान उपाध्याय के घर में शुक्रवार किं देर रात अज्ञात चोरों ने लगभग पाँच लाख की जेवरात सहित दस हज़ार रुपये नक़द चोरी कर फरार हो गए.भूक्तभोगी ने बताया कि में शुक्रवार की दोपहर करीब चार बजे अपना काम के लिए कच्छी बलिहारी दस पिट गया था.रात के करीब 12:20 बजे जब में घर आया तो सामने वाला दरवाजा का ताला टूटा पाया साथ ही घर के अंदर गया तो देखा की सारा सामान बिखरा पड़ा है.दोनों अलमारी टूटा है एवं सारा जेवर गायब है.सोना का हार, एक चैन, एक कान का झुमका,अंगूठी ,मंगलसूत्र,चाँदी के पायल एवं पाजेब सहित अन्य आभूषण जिसकी लागत लगभग पाँच लाख एवं दस हज़ार नगर की चोरी हुई है.बताते चले कि पुटकी में लगातार चोरी की घटना हो रही है.पुलिस करवाई भी कर रही है.पिछले सप्ताह तीन आरोपी को भी जेल भेज चुकी है.पुलिस के द्वारा बताया गया की जाँच कर कार्रवाई की जाएगी.