08/12/2025
रिपोर्ट : वरुण वैध
धनबाद : केंदुआ पांच नंबर में जारी गैस रिसाव से परेशान लोगों से मिलने सोमवार को जिला परिषद अध्यक्ष शारदा सिंह मौके पर पहुंचीं। महिलाओं और स्थानीय निवासियों से बातचीत के दौरान उन्होंने उनकी पीड़ा सुनी और प्रबंधन की उदासीनता पर नाराज़गी जताई.शारदा सिंह ने कहा कि बीसीसीएल, आईएसएम और डीजीएमएस जैसे बड़े संस्थान यहां मौजूद होने के बावजूद गैस रिसाव जैसी घटना का जारी रहना बेहद शर्मनाक और चिंताजनक है.उन्होंने कहा कि आधुनिक तकनीक, उपकरण और विशेषज्ञों की मौजूदगी के बाद भी अब तक ठोस समाधान न निकल पाना प्रशासनिक विफलता को दिखाता है.प्रभावित महिलाओं से बात करते हुए उन्होंने साफ कहा कि पलायन किसी भी रूप में स्थायी समाधान नहीं.उन्होंने सवाल उठाया कि—“लोगों के बड़े परिवार हैं, उनके पास गाय-बकरी और अन्य घरेलू सामान हैं.अचानक सभी को क्वार्टर में कैसे शिफ्ट किया जा सकता है?” उन्होंने यह भी जोड़ा कि विस्थापन से पहले रोजगार, बच्चों की शिक्षा, स्वास्थ्य सुविधा और भोजन की सुरक्षा सुनिश्चित किए बिना किसी निर्णय पर पहुंचना गलत होगा.शारदा सिंह ने प्रबंधन को सलाह दी कि वे लोगों की बात सुनें, समझें और उनके अनुसार सुविधाएं मुहैया कराएं, तभी प्रभावित परिवार किसी फैसले पर विचार कर पाए “यहां धीरे-धीरे जहर फैल रहा है, कोई भी मौत को गले नहीं लगाना चाहता.जरूरत है कि तुरंत गंभीर कदम उठाए जाएं.