09/12/2025
रिपोर्ट : वरुण वैध
केंदुआ : धनबाद लोकसभा की कांग्रेस प्रत्याशी एवं राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर यूनियन (RCMU) की वर्किंग प्रेसिडेंट अनुपमा सिंह मंगलवार को केंदुआडीह गैस रिसाव प्रभावित इलाकों का दौरा किया और पीड़ितों से मुलाकात की. पीड़ित परिवार के लोगों ने उनके समक्ष अपनी अपनी समस्याओ को रखी.इस दौरान उन्होंने कहा की सर्वप्रथम जहरीली गैस रिसाव की घटना में निर्दोष लोगों की मृत्यु पर मैं अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त करती हूं.यह अत्यंत दुखद और हृदयविदारक घटना है.मैं केंद्र सरकार की अनुषंगी इकाई BCCL से मांग करती हूं कि मृतकों के परिजनों को 10-10 लाख रुपये का उचित मुआवजा दिया जाए.राज्य की हमारी अबुआ सरकार ने सर्वप्रथम घोषित 4-4 लाख रुपये दिए जाएगे.उन्होंने आगे कहा की गैस रिसाव को प्राथमिकता के आधार पर तुरंत रोका जाए, न कि विस्थापन के नाम पर लोगों को डराया धमकाया ना जाए.यहां के लोग कई पीढ़ियों से इसी क्षेत्र में रहकर अपना आजीविका चला रहे हैं.यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि धनबाद जैसे शहर में DGMS, सिंफर और ISM IIT जैसे राष्ट्रीय स्तरीय संस्थान होने के बावजूद गैस रिसाव जैसी गंभीर समस्या पर विशेष ध्यान नहीं दिया जा रहा यह सरासर गलत है.दौरे के दौरान स्थानीय लोगों ने अनुपमा सिंह को बताया कि आउटसोर्सिंग कंपनियों द्वारा हेवी ब्लास्टिंग की जा रही है,
गैर-कानूनी ढंग से कोयला निकासी हो रही है तथा चानक में लगे वेंटिलेशन फैन हटाए जा चुके हैं जिसके कारण अंदर ही अंदर गैस का दबाव बढ़ रहा है.उन्होंने कहा कि हेवी ब्लास्टिंग से यहां रहने वाले लोगों में लगातार भय का माहौल बना रहता है और धूल प्रदूषण की समस्या अलग से परेशान कर रही है. जिला प्रशासन से मांग है की आउटसोर्सिंग कंपनि पर सख्त कार्रवाई करे सुरक्षा के सभी मापदंडों के अनुरूप कार्य हो रही है और यह सुनिश्चित करे कि स्थानीय लोगों को विस्थापन के नाम पर डराया न जाए. यहां रहने वाले परिवारों को सभी सुविधाएं, सुरक्षा और संरक्षण दिया जाए.कार्बन मोनोऑक्साइड जैसी जहरीली गैस को तुरंत रोकने के लिए ठोस कदम उठाए जाएं.केंदुआ मटकुरिया, बैंक मोड़ जैसे घनी आबादी वाले क्षेत्र 1 से 2 किलोमीटर की दूरी में ही स्थित है इसकी चपेट में आए, तो हजारों जानें खतरे में पड़ सकती हैं.इसलिए यह मामला अत्यंत गंभीर और संवेदनशील है इसलिए बीसीसीएल प्रबंधन एवं प्रशासन इसे गंभीरता से संज्ञान में लें. दौर में वरिष्ठ कांग्रेसी रामगोपाल भुवनिया जयप्रकाश चौहान, अन्नु पासवान, मनुवर हुसैन,मो. इदू,लक्षमण तिवारी,सतपाल सिंह ब्रोका,गुड्डू खान अच्छेयवर प्रसाद, प्रमोद यादव, बिट्टू सिंह, संजय पासवान, वीरेंद्र तुरी,विशाल सिंह,सौरभ पाण्डेय,प्रभावित ग्रामीणों नेवार्ड 12 के पार्षद प्रतिनिधि कृष्णा राउत,जाहिद शेख, मोनू पाठक, दीना सिंह,मुकेश पंडित,राहुल गुप्ता आदि उपस्थित थे.