13/12/2025
AKS डेस्क
धनबाद : शनिवार को सबलपुर स्थित लालमणि वृद्धा सेवा आश्रम ओल्ड एज होम में कार्मल स्कूल के वाइस प्रिंसिपल सोनाली मैडम एवं छात्राओं ने आश्रम मे रह रहे वृद्ध लोगों से मिलने पहुंची और उन लोगों का हाल-चाल लिया एवं उनके साथ कुछ वक्त बिताया .वही आश्रम मे रह रहे वृद्ध लोगों के बीच कमल, साड़ी, शर्ट, टॉवल बितरण किया गया. वहीं लोगों के बीच केक भी काटा गया और आश्रम में रह रहें वृद्ध लोगो को खिलाया गया. वही कार्मल स्कूल के वाइस प्रिंसिपल सोनाली मैडम ने मीडिया को बताया कि मैं हमेशा इस आश्रम में आती हूं और इन लोगों से मिलकर मुझे बहुत अच्छा लगता है, हमसे जो सहयोग बनता है मैं आश्रम के लिए सहयोग करती हूँ और आगे भी करूंगी. वहीं आश्रम के अध्यक्ष नौशाद गद्दी ने कार्मल स्कूल के वाइस प्रिंसिपल एवं छात्राओं को दिल से धन्यवाद दिया और आगे भी इस तरह सहयोग करने की अपील की. वही आश्रम के कार्यकारी अध्यक्ष बी सुधीर नें कार्मल स्कूल के वाइस प्रिंसिपल एवं छात्राओं को दिल से धन्यवाद दिया वही इस मौके पर आश्रम के कोषाध्यक्ष ओमकार मिश्रा, आश्रम के सचिव डॉ डी सरन एवं आश्रम के केयरटेकर बाबू सोरेन मुख्य रूप से उपस्थित थे.