14/12/2025
रिपोर्ट : वरुण वैध
धनबाद : सरायढेला हरि कुंज स्थित जेएमएम कार्यालय में युवा सम्राट एवं पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष हेमंत सोरेन के कार्यों को देखते हुए धनबाद जिला अध्यक्ष लखी सोरेन, जिला उपाध्यक्ष मुकेश कुमार सिंह एवं व्यवसायिक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष हरीश सिंह के नेतृत्व में रविवार को सैकड़ों युवाओं ने जेएमएम में अपनी आस्था जताते हुए आरजेडी के युवा जिला उपाध्यक्ष रोशन सिंह के साथ जेएमएम का दामन थामा है.मौके पर जिला अल्पसंख्यक मोर्चा के सचिव इम्तियाज अहमद नजमी मौजूद थे.कार्यक्रम में व्यवसायिक प्रकोष्ठ के विस्तारीकरण के लिए भी चर्चा किया गया जिसमें युवाओं ने बढ़ चढ़कर अपनी भागीदारी निभाने कर की बात की.कार्यक्रम में सदस्यता जिन्होंने ने ली उनके नाम इस प्रकार है कारण कुमार, बजरंग कुमार, राजवीर सिंह, सुजल कुमार आदित्य, शाश्वत राय,सिरिल स्नेल, स्वयं,आदित्य, लाला, गोविंद, आयुष, यश राज सिंह, जमीन अंसारी, स्वर्ण कुमार, फरीद, राज गुप्ता,दीपक, सूरज कुमार, सिद्धार्थ कुमार, रोहित कुमार, निरंजन सिंह, रंजीत, सूरज, कृष्णा सिंह, दीपक कुमार, सोमल कुमार, बिट्टू कुमार, रंजीत यादव, कृष्ण कुमार, केशव ऋषि, अभिनव कृष्णा पांडेय, रमेश साव, अनीश कुमार, बदल सिंह, ऋषिकेश सिंह एवं गौतम कुमार सिंह थे।