14/12/2025
रिपोर्ट : वरुण वैध
केंदुआ : पीबी एरिया अंतर्गत गोपालीचक कोलियरी के केंदुआडीह राजपूत बस्ती, कुसुंडा एरिया के गेस्ट हाउस,नया धौड़ा एवं केंदुआ पांच नंबर इमामबाड़ा इलाके में जहरीली गैस रिसाव से परेशान स्थानीय लोगों से मिलने रविवार को धनबाद सांसद ढुल्लू महतो पहुंचे.इस दौरान पीड़ितों ने गैस रिसाव से उत्पन्न गंभीर समस्याओं से सांसद को अवगत कराया और अविलंब गैस रिसाव पर रोक लगाने की मांग की.सांसद श्री महतो ने मौके से ही बीसीसीएल प्रबंधन द्वारा कराए जा रहे कार्यों की वास्तविक स्थिति जानने के लिए जीएम जीके मेहता से फोन पर बात कर उन्हें केंदुआडीह गैस रिसाव स्थल पर पहुंचने का निर्देश दिया.साथ ही उन्होंने धनबाद उपायुक्त से भी पूरे मामले पर चर्चा की.पत्रकारों से बातचीत करते हुए सांसद श्री महतो ने कहा कि केंदुआ क्षेत्र के लोगों के साथ अन्याय हो रहा है. कानून को ताक पर रखकर आसपास आउटसोर्सिंग का कार्य कराया जा रहा है.अंडरग्राउंड माइंस में बालू भराई नहीं की गई लेकिन उसका भुगतान ठेकेदार द्वारा उठा लिया गया. उन्होंने बीसीसीएल के वर्तमान सीएमडी पर भ्रष्टाचार सहित गंभीर आरोप लगाते हुए पूरे मामले की उच्चस्तरीय जांच कराने की मांग की.साथ ही गैस प्रभावित इलाके का सर्वे कराए जाने की भी बात कही.सांसद श्री महतो ने बताया कि गैस रिसाव की घटना के बाद वे छह दिसंबर को यहां दौरा कर चुके हैं. इसके बाद दिल्ली जाकर केंद्रीय कोयला मंत्री से मुलाकात कर क्षेत्र की वास्तविक स्थिति से अवगत कराया, जिसके बाद केंद्र की टीम जांच के लिए यहां पहुंची.उन्होंने राज्य सरकार और पुलिस प्रशासन पर भी लापरवाही के आरोप लगाए.सांसद ने गैस रिसाव से मृत लोगों के परिजनों को उचित मुआवजा एवं एक सदस्य को रोजगार देने की मांग बीसीसीएल प्रबंधन से की.सांसद के जाने के बाद जीएम जीके मेहता मौके पर पहुंचे जहां उन्हें स्थानीय लोगों की नाराजगी का सामना करना पड़ा.इसी दौरान कस्तोर क्षेत्रीय अस्पताल से धनबाद सेंट्रल अस्पताल रेफर की गई 60 वर्षीय जमीला खातून की पुत्री रुखसार खातून ने डॉक्टरों द्वारा बाहर से महंगी दवा खरीदने के लिए लिखी गई पर्ची दिखाते हुए अपनी आर्थिक स्थिति की जानकारी दी. इस पर जीएम जीके मेहता ने अस्पताल में दवा उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया. स्थानीय लोगों ने भी अस्पताल व्यवस्था दुरुस्त करने की मांग की.मौके पर वार्ड संख्या 12 के पार्षद प्रतिनिधि कृष्णा राउत,मोनू पाठक, मो. जाहिद,अवधेश पासवान, दीना सिंह,नवीन पंडित,विजय बहादुर, अजित पासवान,बिरजू साव,शैलेश पाण्डेय सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे.इधर रविवार को भी गैस प्रभावित क्षेत्रों में रिसाव जारी रहा.बीसीसीएल की टेक्निकल टीम, रेस्क्यू टीम एवं सर्वे विभाग की टीम केंदुआ चिल्ड्रन पार्क सहित अन्य क्षेत्रों में अधिकारियों के निर्देशानुसार कार्य में जुटी रही. सर्वे विभाग द्वारा प्रभावित इलाकों में जगह-जगह चुना डालकर स्पॉट मार्किंग का कार्य शुरू कर दिया गया है.कस्तोर क्षेत्रीय अस्पताल में चार दिसंबर से 14 दिसंबर तक गैस रिसाव से संबंधित 44 मरीज ओपीडी में पहुंचे, 33 को भर्ती किया गया, पांच को रेफर किया गया, जबकि 30 मरीजों को उपचार के बाद छुट्टी दी गई.ओपीडी से उपचार के बाद छह मरीजों को छोड़ा गया.रविवार को दो मरीज राजलक्ष्मी कुमारी एवं निक्की कुमारी को अपराह्न करीब साढ़े तीन बजे अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया.