राजनीतिक सरंक्षण में जोगता तेतुलमारी का संरक्षक बन बैठा है रिंकू
आज का सच न्यूज़ डेस्क :
तेतुलमारी क्षेत्र में काले हीरे की लूट में रिंकू उर्फ मुखिया जी का बादशाहत कायम है।जरूरत पड़ने पर अगल बगल के थाना क्षेत्र में भी रिंकू अपनी राजनीतिक पहचान का इस्तेमाल करता है।
यूं तो तेतुलमारी क्षेत्र में रिंकू की तूती बोलती है।दोनों हाथों दिन रात काले हीरे की लूट में मशगूल रिंकू के गिरेबान तक किसी तंत्र का हाथ नहीं पहुंचता।आश्चर्य होता है जब केंद्रीय बल CISF भी रिंकू के काले कारनामों को जानते हुए भी चुप्पी साधे हुए है।
जानकार कहते हैं पहले रिंकू एक नेता जी के छत्रछाया में काला हीरा लूटा करता था।नेता जी के साथ रहते रहते उसने सारे गुर सीख लिए।वह खुद भी जिम्मेवार पद पर रह चुका है।इस अनुभव का पूरा लाभ अब वह स्वतंत्र रूप से उठा रहा है।जानकारी के अनुसार उसके साइट पर सैकड़ों की संख्या में महिला,पुरुष मजदूर कोयला काटने, ढोने में लगे हुए हैं।दिन में अवैध कोयले का भंडारण कर रात में उसे काला मंडी में खपा दिया जा रहा है।