21.04.2025
रिपोर्ट : वरुण वैध
धनबाद : भाजपा प्रतिपक्ष नेता बाबुलाल मरांडी सोमवार को धनबाद पहुँचे.बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के कशियाटॉड में डॉ0 कृष्णा सिंह के द्वारा कोयला डिपो का संचालन किया जा रहा है।जिसे लेकर ग्रामीण लगातार विरोध कर रहे है।पिछले दिनों ग्रामीणों और डिपो संचालक के बीच जमकर मारपीट की घटना हुई थी।पुलिस द्वारा कोयला लोड ट्रक को जब्त किया गया था।लेकिन देर रात ट्रक को आग के हवाले कर दिया गया था।डिपो संचालक ने 9 नामजद पर मामला दर्ज करवाया था।कोयला डिपो संचालक और ग्रामीणों में इसे लेकर तनाव बना हुआ है।
ग्रामीणों द्वारा आयोजित जनाक्रोश जन सभा को सम्बोधित करने बाबूलाल मरांडी पहुँचे।सांसद ढुल्लु महतो,विधायक राज सिन्हा, तारा देवी इस दौरान उपस्थित रहे।सभा को सम्बोधित करते हुए सांसद और विधायक ने खुले आम कोयला चोरी करवाने का आरोप जिला प्रशासन पुलिस व सरकार पर लगाया।ग्रामीणों पर झूठा मामला दर्ज करवाने की बात कही।वही बाबूलाल मरांडी ने कहा कि धनबाद में कोयला तस्करी खुलेआम हो रही है।अब जिला प्रशासन गलत तरीके से जमीन भी उपलब्ध करवा रही है।विरोध करने पर ग्रामीणों पर मामला दर्ज किया जा रहा है।ट्रक को सुनियोजित तरीके से जलाया गया।बाद में ग्रामीणों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया।पुलिस कप्तान मामले की जाँच कर दोषियों पर कार्रवाई करे।जमीन का गलत कागज बनाकर जमीन लिया गया है।उसकी जाँच जिला प्रशासन करे।कागज कभी नही मरता है।जब इसकी जाँच होगी तो सभी पर कार्रवाई होगी।