*पुटकी 13 नंबर पुल के समीप पूजा स्थल को जल्द अतिक्रमण मुक्त नहीं कराया गया तो सीओ कार्यालय के समक्ष किया जाएगा धरना प्रदर्शन,ग्रामीणों ने प्रेस वार्ता कर दी जानकारी*
22.04.2025
रिपोर्ट : वरुण वैध
केंदुआ : जमीन अतिक्रमण को लेकर मंगलवार को पुटकी नंबर 13 हनुमान मंदिर प्रांगण में स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा प्रेस वार्ता सह बैठक का आयोजन किया गया.प्रेस वार्ता में पुटकी 13 नंबर पुल के समीप पूजा स्थल पर हुए अतिक्रमण को लेकर विरोध जताया गया.जिसमे युवक वर्ग, पुरुष एवं महिलाएँ शामिल हुए.प्रेस वार्ता में जानकी देवी व ग्रामीणों ने बताया कि पुटकी 13 नंबर हनुमान मंदिर का पुटकी पुल के समीप पूजा कार्य स्थल है जहाँ हनुमान पूजा सह अखाड़ा , सरस्वती पूजा , गणेश पूजा व धार्मिक अनुष्ठान का आयोजन पिछले 2009 से होता आ रहा है.इस जगह पर पुटकी दो नंबर का रहने वाला मनु कुमार भुइया दबंगई दिखाते हुए पूजा स्थल पर अवैध क़ब्ज़ा कर मछली का दुकान लगा रखा है.अतिक्रमण करने वाले के विरोध में ग्रामीणों ने पुटकी थाना एवं पुटकी अंचल अधिकारी को आवेदन दे अतिक्रमण हटाने की गुहार लगाई गई है जिसके बाद भी प्रशासन के द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई.अगर अवैध क़ब्ज़ा को जल्द से जल्द अतिक्रमण मुक्त नहीं कराया जाता है तो पुटकी अंचल अधिकारी कार्यालय के समीप एक दिवसीय शांति पूर्वक धरना प्रदर्शन किया जाएगा.प्रेस वार्ता में पिंकी देवी ,बुधा देवी,अजय कुमार ,रामदेव भुइया,निरंजन मोदी ,राम कुमार ,अमेश कुमार ,जमुना भुइया, नरेश कुमार ,संदीप कुमार, विक्की चौधरी , राजेश कुमार आदि मौजूद थे.