21/12/2025
रिपोर्ट : वरुण वैध
पुटकी : झारखंड के पर्यटन मंत्री सुदिव्य सोनू रविवार को धनबाद पहुंचे.यहां उन्होंने धनबाद के बिरसा मुंडा पार्क में “वंडर ब्लूम एंड एडवेंचर पार्क” का उद्घाटन किया.इसके साथ ही धनबाद विधायक राज सिन्हा के साथ भटिंडा फॉल पहुंचे वहां की वस्तुस्थिति को जाना और जल्द हीं भटिंडा फॉल को राज्य के पर्यटन सूची में शामिल करने का आश्वासन दिया.मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू ने कहा कि भटिंडा फॉल को मैं व्यक्तिगत तौर पर अपनी आंखों से देखना चाहता था की यहां किन सुविधाओं की कमी है, जिसे मैंने देखा भी और समझा भी, इस संबंध में संबंधित पदाधिकारियों से वार्ता भी हुई है, जल्द ही यहां सुखद परिवर्तन देखने को मिलेगा.इसके साथ ही बिरसा मुंडा पार्क में एवियारी और फलवार पार्क का उद्घाटन हुआ है.एवियारी एक नई चीज है धनबाद के लिए जो यहां के लोगों को काफी पसंद आएगा.इसके साथ ही उन्होंने बताया कि धनबाद के तोपचांची में पर्यटन को लेकर एक बड़ा प्रोजेक्ट आने जा रहा है, जो प्रक्रिया के अंतिम स्टेज में है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इसको लेकर धनबाद विधायक राज सिन्हा ने सदन में बात रखा था इसी संदर्भ में आज का यह दौरा था.उन्होंने पर्यटन को बढ़ावा देने की दिशा में इसे एक महत्वपूर्ण कदम बताया.वहीं मौके पर मौजूद विधायक राज सिन्हा ने पर्यटन मंत्री के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि कई बार विधानसभा में उन्होंने इस क्षेत्र को पर्यटन के क्षेत्र में विकसित करने को लेकर बाते रखी थी, इसी को लेकर आज झारखंड के पर्यटन मंत्री ने क्षेत्र का दौरा किया.उन्होंने बताया कि पर्यटन मंत्री ने यहां के सड़को को दुरुस्त करने का निर्देश दिया है. साथ ही भटिंडा फॉल जो अभी पर्यटन की सूची में डी ग्रेड में शामिल है उसे सी ग्रेड की सूची में शामिल करने का आश्वासन दिया है. इससे क्षेत्र को विकसित करने में काफी मदद मिलेगी.इसके साथ ही यहां स्थानीय ग्रामीण गोताखोरों को पर्यटन मित्र के रूप में जोड़ने का भी आश्वासन दिया है.