24/12/2025
रिपोर्ट : वरुण वैध
केंदुआ : बुधवार को डीएवी पब्लिक स्कूल कुसुंडा धनबाद मे विद्यालय के प्राचार्य अजीत कुमार दूबे के निर्देशन में सीसीए के अंतर्गत जूनियर विंग मे क्रिसमस डे धूमधाम से मनाया गया.इस अवसर पर छात्र-छात्राओं द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया.छात्र-छात्राओं ने सांता क्लॉज की भेशवूषा,और कैरोल गायन की मनमोहक प्रस्तुति की.नाटक में जीसस के जन्म को दर्शाया गया.बच्चों ने पूरे उत्साह और उल्लास के साथ अपनी कला का प्रदर्शन किया.इस अवसर पर प्राचार्य महोदय ने सभी छात्र-छात्राओं का मनोबल बढ़ाया और कहा कि क्रिसमस विनम्रता, करुणा और परोपकार का संदेश देता है.आयोजन को सफल बनाने में सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं का सराहनीय योगदान रहा.