25/12/2025
रिपोर्ट : वरुण वैध
धनबाद : गुरुवार को महामना पंडित मदन मोहन मालवीय जी और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की जयंती गुरुवार को धनबाद में श्रद्धा और सम्मान के साथ मनाई गई.इस अवसर पर रणधीर वर्मा चौक स्थित पंडित मदन मोहन मालवीय की प्रतिमा और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई जी की तस्वीर पर भारतीय जनता पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया.कार्यक्रम से पूर्व भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा प्रतिमा की साफ-सफाई की गई तथा आसपास के परिसर को भी स्वच्छ किया गया. इसके बाद उपस्थित भाजपा नेताओं और समर्थकों ने पंडित मदन मोहन मालवीय जी पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई जी की प्रतिमा और तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर उनके विचारों और योगदान को स्मरण किया.मौके पर मौजूद भाजपा नेता मुकेश पांडेय ने कहा कि आज देश के दो विभूतियो की जयंती है. पंडित मदन मोहन मालवीय का शिक्षा के क्षेत्र में योगदान अतुलनीय है.काशी हिंदू विश्वविद्यालय की स्थापना कर उन्होंने देश में उच्च शिक्षा को नई दिशा दी.उनका जीवन राष्ट्रसेवा शिक्षा और सामाजिक उत्थान के लिए समर्पित रहा जिसे कभी भुलाया नहीं जा सकता_ और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई जी राष्ट्र नायक थे.हमलोगों के प्रेरणा स्रोत और झारखंड राज्य के निर्माणकर्ता और सरल ह्रदय कवि भी थे और परमाणु परीक्षण कर विश्व में भारत का सर गर्व से ऊंचा करने का कार्य किया.कार्यक्रम में बड़ी संख्या में भाजपा समर्थक स्थानीय नागरिक और गणमान्य लोग उपस्थित थे सभी ने राष्ट्र पुरुषों के आदर्शों को अपनाने का संकल्प लिया.कार्यक्रम में बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राधेश्याम गोस्वामी छोटू ओझा विकास सा विवेक सिन्हा मनोज सिंह सीनेट मेंबर रंजीत राय सुबीर सा सत्येंद्र पांडे मंटू सा लक्ष्मण कुमार विनय जी रविस कुमार दरबारी महीली राजू उपाध्याय रामू मिश्रा रितेश गिरी रमेश मिश्रा राजू ओझा डॉ कांता प्रसाद इत्यादि उपस्थित थे.