2612/2025
रिपोर्ट : वरुण वैध
केंदुआ : पुटकी पर्यावरण बचाओ संघर्ष समिति के बैनर तले शुक्रवार को अपने निर्धारित कार्यक्रम की तहत धूल प्रदूषण को लेकर कच्छी बलिहारी से पुटकी नेहरू पार्क तक जूलूस निकालकर ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन कर पुटकी के नेहरू पार्क मे एकदिवसीय धरना दिया.धरना में सैकड़ो की संख्या में महिला पुरुष उपस्थित थे.धरना स्थल पर बीसीसीएल प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते विरोध जताया. वहीं धरने का समर्थन में डुमरी विधायक जयराम महतो धनबाद विधायक राज सिन्हा पूर्व मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल उपस्थित होकर एक स्वर से कहा कि आज पीबी एरिया क्षेत्र के लोग प्रदूषण व धुल कन से त्राहिमाम है वही बीसीसीएल नियमों को ताक पर रखकर उत्खनन कर ओबी डंप कर प्रदूषण फैला रही है.जिससे लोगों में बीमारी का खतरा बना हुआ है.वही धनबाद विधायक राज सिन्हा के समक्ष धरना स्थल पर ही ग्रामीणों जे साथ त्रिपक्षीय वार्ता की गई.जिसमें बीसीसीएल प्रबंधन ने तीन दिनों के अंदर उड़ते धूलकण से निजात दिलाने की बात कही.उसके बाद एक दिवसीय धरना समाप्त की गई.