राज 11 क्रिकेट कोचिंग कैम्प की टीम ने दर्ज की लगातार तीसरी जीत,
यूथ स्टार क्लब की टीम को 99 रनों से हराया
---------------------------------------------------------------
धनबाद --- शुक्रवार को मुगमा के प्रभात स्टेडियम में डीसीए के सुपर डिवीजन प्लेट ग्रुप के अपने तीसरे मैच में राज एलेवन क्रिकेट कोचिंग कैम्प की टीम ने यूथ स्टार क्लब की टीम को 99 रन से हराकर टूर्नामेंट में अपनी तीसरी जीत दर्ज की। मैदान गिला होने की वजह से आज का मैच 24 - 24 ओवर का निर्धारित हुआ जिसमें पहले बैटिंग करते हुए राज 11 क्रिकेट कोचिंग कैम्प की टीम ने 24 ओवर में 8 विकेट के नुकसान में 199 रन बनाया जिसमे राजवीर कुमार ने 69 गेंद में 78 रन और सौरव शुक्ला ने 38 गेंदों पर 63 रनो की पारी खेली। वही दूसरी पारी में बैटिंग करते हुए यूथ स्टार क्लब की पूरी टीम 18.5 ओवर में 100 रन पर आल आउट हो गयी। दूसरी पारी में शाकिब ने 4, अनंयादित्या सरकार ने 2 ,विश्वास, रौशन और अमित राय ने 1-1विकेट लिया । वही आज के मैच में मनोरंजन कांजीलाल और ओम प्रकाश राय अंपायर और दीपक कुमार स्कोरर के रूप मे मैदान में उपस्थित रहे।
वही टीम की इस जीत पर राज 11 क्रिकेट कोचिंग कैम्प के अध्यक्ष विनय सिंह, सचिव दिलशाद खान , उपाध्यक्ष स्वेता किन्नर, इसरारुल हक और मोहसिन खान ने पूरी टीम को बधाई दी।