29/12/2025
रिपोर्ट : वरुण वैध
केंदुआ : कुसुंडा संस्कृति महिला समिति की अध्यक्षा श्रीमती मीनल त्रिवेदी के नेतृत्व में सोमवार को कड़ाके की ठंड को देखते हुए गोंन्दुडीह ईको पार्क के पहाड़ी पर बने काली मंदिर परिसर में जरूरतमंदो के बिच कंबल और मिठाई का वितरण किया गया.सामाजिक कार्य के तहत आयोजित इस कार्यक्रम में 35 कंबल और 35 पैकेट मिठाइयाँ वितरित की गईं.श्रीमती त्रिवेदी ने बताया कि समिति समय-समय पर सामाजिक कार्यों के माध्यम से समाज की सेवा करती है.बढ़ी कनकनी एवं कड़ाके की ठंड को ध्यान में रखते हुए यह पहल की गई ताकि यहाँ रह रहे लोगों को ठंड से राहत मिल सके. कार्यक्रम से पहले समिति की सभी सदस्यों ने माँ पहाड़ी काली मंदिर मे माँ काली की दर्शन कर आशीर्वाद लिया.इस अवसर पर समिति की सदस्या मनीषा प्रकाश,संटू झा,सुनीता राम,नीता बाग,किरण उपस्थित रहीं.