31/12/2025
रिपोर्ट : वरुण वैध
केंदुआ : केंदुआडीह थाना के शांति समिति के सदस्य नया धौड़ा निवासी समाजसेवी सुरेंद्र सिंह के निधन को लेकर बुधवार को थाना प्रांगण में थाना प्रभारी सह पुलिस निरीक्षक प्रमोद पाण्डेय के नेतृत्व में शोक सभा का आयोजन किया गया.उपरोक्त में शांति समिति,पुलिस जन सहयोग स्मिति के सदस्य तथा क्षेत्र के अन्य गणमान्य व्यक्ति व पत्रकार गण उपस्थित हुए और सभी ने दिवंगत सुरेंद्र सिंह के समाज हित भावनाओं के प्रति बारीकी से अपने विचार व्यक्त किए.साथ ही उनकी आत्मा की शांति के लिए सभी ने दो मिनट का मौन रखकर भगवान से प्रार्थना की और सभा को सफल बनाया.मौके पर रामगोपाल भुवानिया,हरिप्रसाद पप्पू,गीता सिंह,चंद्रदेव यादव,फूलचंद यादव,भूषण महतो, महादेव हाजदा,दिनानाथ ठाकुर,राजेश मद्धेशिया,राजा चौरसिया,मुन्ना कुरैशी,उपेंद्र श्रीवास्तव,मनोवर हुसैन,नविन वर्मा,ईदू अंसारी,सरफुद्दीन अंसारी,विशाल राउत,सोम शेखर भारती, मनोज तामकर आदि उपस्थित थे.