01/01/2026
रिपोर्ट : वरुण वैध
पुटकी : नए साल की शुरुआत कुछ इस अंदाज से जब लोग अपने परिवार के साथ किसी पिकनिक स्पॉट की तलाश में रहते हैं वहीं पर इसके विपरीत ग्रामीण एकता मंच के केंद्रीय अध्यक्ष रंजीत सिंह उर्फ बबलू सिंह अपने सदस्यों के साथ करकेन्द गांधीग्राम के दिव्यांग कॉलोनी में (कुष्ठरोगियों) के साथ केक काटकर एवं वहाँ वृक्षारोपण कर नववर्ष मनाया।यह मंच की उस सामाजिक सोच को दर्शाता है, जिसमें समाज के सबसे उपेक्षित वर्ग को भी वह अपने परिवार जैसा सम्मान देते हैं। कई वर्षों से संस्था यह कार्य करते आ रहा है।प्रकृति-प्रेमी रंजीत सिंह ने कहा कि सच्चा विकास वही है जिसमें इंसान के साथ-साथ पर्यावरण की भी रक्षा हो।कार्यक्रम में मुख्य रूप से राजेश भारती, अनिल शर्मा,प्रवीण कुमार, अजय पासवान,भोला शर्मा, अवध सिंह, विवेक सिंह,गोपाल गुप्ता, संजय गुप्ता,बलवीर यादव, मुक्ति रंजन दास, संजय प्रजापति, भोला रवानी, उत्पल झा,नागेश्वर चौधरी,नरेश भारती, नंदलाल चौधरी, क्षैतिज राज,भगत सिंह,शुभम कुमार,विकास चौधरी,अनिकेत कुमार,अभिनव सिंह,चंदन उपस्थित थे.
.
.
.
.