04/01/2026
रिपोर्ट : वरुण वैध
धनबाद : AIDEOA धनसार कोलियरी के माइनिंग सुपरवाइजरों द्वारा रविवार को नये वर्ष के उपलक्ष्य पर लहबेडा स्कूल में एक वनभोज का आयोजन किया गया.इस आयोजन में कुसुंडा क्षेत्र के तमाम माइनिंग सुपरवाइजर,धनसार कोलियरी के अधिकारी गण और AIDEOA के पदाधिकारी उपस्थित हुए.सभी अधिकारियों और AIDEOA के पदाधिकारियों को पुष्प गुच्छ अर्पित कर स्वागत किया गया एवं नव वर्ष में सभी के उज्जवल भविष्य तथा मंगलमय जीवन कि शुभकामना दी गई.सभी एक स्वर में कंपनी के उत्पादन लक्ष्य को सूरक्षापूर्वक हासिल करने का संकल्प लिया.इस आयोजन में मुख्य अतिथि AIDEOA बीसीसीएल के महामंत्री कुश कुमार सिंह, केंद्रीय सचिव आर के तिवारी,अध्यक्ष दीपक सिंह , वाई के सिंह,कुसुंडा क्षेत्र के अध्यक्ष शम्भू पासवान,सचिव बालेश्वर पंडित ,धनसार कोलियरी के अध्यक्ष ओमप्रकाश सिंह,सचिव बिजेंद्र मंडल, रवि भुषण प्रसाद,राजेश कुमार,राजकुमार आस,विक्रम कुमार,जगदीश राम,मलय तिवारी,आशुतोष कुमार,निशिकांत सिंहा आदि उपस्थित थे.