04/01/2026
रिपोर्ट : वरुण वैध
केंदुआ : ईस्ट बसुरिया कोलियरी के फोरमैन सह राष्ट्रीय जनता कामगार संघ के शाखा सचिव दिलीप बाउरी के सेवानिवृत होने पर ईस्ट बसुरिया एम टी हॉस्टल सभागार में रविवार को सम्मान समारोह का आयोजन राष्ट्रीय जनता कामगार संघ के बैनर तले किया गया.कार्यक्रम का अध्यक्षता सरवन कुमार और संचालन बलवंत सिंह ने किया.कार्यक्रम मे राष्ट्रीय जनता कामगार संघ के केंद्रीय सचिव अरुण पाण्डेय,संजीव तिवारी केंद्रीय उपाध्यक्ष क्षेत्रीय सचिव अरविंद कुमार सिंह मिडिया प्रभारी विमलेश सिंह एवं परियोजना पदाधिकारी एम एल राम, विपिन सिंह के अलावे कई यूनियन के पदाधिकारी उपस्थित थे.सभी ने सेवानिवृत दिलीप बाउरी को सॉल, बुक एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया.इस भावुक पल के दौरान सेवानिवृत्त दिलीप बाउरी ने अपने कार्य के दौरान किए यादगार पलों को साझा किया. संघ के केंद्रीय उपाध्यक्ष क्षेत्रीय सचिव अरविंद कुमार सिंह ने कहा कि किसी कंपनी में सुरक्षित साठ वर्षों तक सेवा देने के उपरांत सेवानिवृत्त होना अपने आप में बड़ी बात है.उन्होंने स्वस्थ रहने एवं स्नेह बनाए रखने की अपील की.उन्होंने कहा कि आप भले कंपनी से सेवानिवृत्त हुए हैं यानि कंपनी के नियमित कार्यों से मुक्त हुए हैं परंतु आपकी सामाजिक एवं पारिवारिक जिम्मेदारी बढ़ी है. उन्होंने सेवानिवृत्त दिलीप बाउरी से यूनियन आने तथा सदैव संबंध बनाएं रखने की अपील की.