08/01/2026
रिपोर्ट : वरुण वैध
लोयाबाद : कनकनी चार नंबर स्थित योगेश स्मृति पुस्तकालय प्रांगण में गुरुवार को पूर्व मंत्री सह पिछड़ा आयोग के सदस्य स्व योगेश्वर प्रसाद योगेश की 90 वॉ जयंती मनाई गई.योगेश स्मृति मंच द्वारा आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता योगेश स्मृति मंच के अध्यक्ष राजीव रंजन योगेश एंव संचालन वरिष्ठ कांग्रेसी नेता रामगोपाल भुवनिया ने किया.कार्यक्रम की शुरूआत उनके प्रतिमा पर माल्यार्पण कर की गयी.कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री सह कांग्रेस के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष जलेश्वर महतो ने कहा की योगेश बाबु जीवन भर गरीब,मजदूर व कमजोर वर्ग की लड़ाई लड़ते रहे.वे कांग्रेस के जिलाध्यक्ष से लेकर सांसद,विधायक,मंत्री व पिछड़ा आयोग के सदस्य तक बने.इसके बावजूद भी वे पुरा जीवन ईमानदारी व सादगी के साथ जिये.उन्होने योगेश बाबु के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा की एक छोटे परिवार से उभरकर अपने चरित्र को बचाते हुए समाज के प्रति समर्पित उनका समर्पण ही उनका सबसे बड़ी पूंजी है.उनके आचरण व चरित्र को लोग अपने जीवन में ढालने का प्रयास करे.कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कांग्रेस के जिला अध्यक्ष संतोष सिंह ने कहा कि योगेश जी एक महान आदर्शवादी नेता छाया: सन्मार्ग थे.उन्होने अपने पूरे जीवनकाल मे कभी मुसीबतो से समझौता नही किया ब्लकि उससे डटकर लड़े.और कहा की पुरी जीवन कांग्रेस पार्टी को समर्पित करने वाले योगेश बाबु सच्चाई व ईमानदारी का मिसाल माने जाते है.वे जीवन भर गरीब कमजोर वर्ग की सेवा मे तत्पर रहे.हमें इनके बताये गये रास्ते को अपनाने की जरूरत है यही उनके लिए हमारी ओर से सच्ची श्रद्धांजली होगी. वही योगेश स्मृति मंच के अध्यक्ष सह योगेश्वर प्रसाद योगेश के पुत्र राजीव रंजन योगेश ने उनके जीवनी पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने योगेश जी को निर्भिक, इमानदार, स्वच्छ छवि के कद्दावर नेता बताया.मौके पर कांग्रेस नेता अभिजीत राज, अवधेश पासवान,राजेश्वर यादव,लक्ष्मण तिवारी,शमशेर आलम, मनोवर हुसैन,भोला राम,अक्ष्यवार प्रसाद,मनोज चौहान मुखिया, बबलू दास,संजय चौहान,वीरेंद्र गुप्ता,मुकेश पासवान,पवन चौहान,जितेंद्र पासवान आदि कोंग्रेसी नेता उपस्थित थे.