10/01/2026
रिपोर्ट : वरुण वैध
राजगंज : भाजपा धनबाद जिला ग्रामीण के जिला अध्यक्ष मोहन कुंभकार के बनने पर पार्टी के जिला मिडिया प्रभारी नीलकंठ रवानी ने उनके आवास पर जाकर बुके व अंग वस्त्र देकर बधाई व शुभकामनाएँ दी साथ ही उन्होंने कहा कि मोहन कुंभकार के जिला अध्यक्ष बनने पर ग्रामीण क्षेत्रों मे पार्टी बहुत मजबूत होगी साथ ही ये सभी समाज को साथ मे लेकर चलने वाले नेता है.सबसे खास बात यह है कि ये गुट बाजी से कोसो दूर रहते हैं मौके पर पूर्व जिला अध्यक्ष घनश्याम ग्रोवर ,रामप्रसाद महतो,आशिष मुखर्जी,सूरज सोनी,खोगेन महतो,राहुल चौधरी,गौतम साव,आंनद कुम्हार,गणेश रवानी,नेपाल महतो,प्रवीण चौधरी,संजय चौधरी,मनोज कुमार महतो अजय राम माहुरी ,रीता देवी,शांति देवी,सुनील साव,अलसा सोरेन,सहित दर्जनों लोगो ने नये जिला अध्यक्ष को बधाई दी.