11/01/2026
धनबाद जिला परिषद की चेयरमैन शारदा सिंह ने बढ़ती ठंड को देखते हुए मानवीय संवेदना और जनसेवा के भाव से जरूरतमंद बुजुर्गों के बीच कंबल वितरण किया।आज उनके आवास पर क्षेत्र के बुजुर्गजन पहुंचे, जहाँ स्वयं शारदा सिंह जी द्वारा उन्हें कंबल प्रदान किया गया। इसके साथ ही पाथरगड़िया पंचायत अंतर्गत पारजोरिया गांव में भी जरूरतमंद बुजुर्गों के बीच कंबल वितरण किया गया।इस अवसर पर शारदा सिंह जी ने कहा कि “ठंड के इस कठिन समय में समाज के बुजुर्गों की सेवा करना हमारा नैतिक दायित्व है। कोई भी जरूरतमंद ठंड से परेशान न हो, यही हमारा संकल्प है।स्थानीय लोगों ने इस पहल की सराहना करते हुए चेयरमैन जी के प्रति आभार व्यक्त किया और इसे एक संवेदनशील व जनकल्याणकारी कदम बताया।