12/01/2026
रिपोर्ट : वरुण वैध
पुटकी : सोमवार को डैफोडिल्स बचपन एवं एकेडमी विद्यालय करकेंद, धनबाद के पावन प्रांगण में स्वामी विवेकानंद की 163वीं जन्म जयंती एवं राष्ट्रीय युवा दिवस काफी हर्षोल्लास के साथ मनाया गया.सर्वप्रथम सरस्वती वंदना एवं स्वामी विवेकानंद जी की तस्वीर पर माल्यार्पण किया गया.सर्वप्रथम विद्यालय के प्राचार्य तापस बनर्जी ने स्वामी विवेकानंद जी के तस्वीर पर माल्यार्पण किया एवं श्रद्धा सुमन अर्पित किए तत्पश्चात विद्यालय के सभी शिक्षक गण एवं शिक्षिकाओं ने बारी-बारी से स्वामी विवेकानंद की तस्वीर पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया.इस मौके पर विद्यालय के संस्थापक सह महान शिक्षाविद स्व०चंडीचरण बनर्जी (चंडी सर)को भी याद कर विद्यालय परिवार के सदस्यों ने उन्हें नमन किया.अपने सारगर्भित एवं ओजस्वी भाषण में प्राचार्य श्री तापस बनर्जी ने स्वामी विवेकानंद जी के पदचिन्हों पर चलने का आह्वान किया.विवेकानंद जी की द्वारा कही गई उक्ति -उठो,दौड़ो,भागो और तब तक नहीं रुको जब तक अपने लक्ष्य की प्राप्ति नहीं कर लो.अमेरिका के शिकागो में उनके द्वारा दिया गया सारगर्भित भाषण का भी विस्तार से चर्चा प्राचार्य श्री तापस बनर्जी ने किया.विद्यालय के शिक्षकों, शिक्षिकाओं एवं विद्यार्थियों ने भी स्वामी विवेकानंद जी के व्यक्तित्व एवं राष्ट्रीय युवा दिवस की महता पर प्रकाश डाला.कार्य -क्रम का समापन प्राचार्य के धन्यवाद ज्ञापन एवं राष्ट्र -गान के द्वारा किया गया.