14/01/2026
धनबाद : मकर संक्रांति और नववर्ष के पावन अवसर पर रवि बुंदेला फ़ाउंडेशन ने मानवता और सेवा की मिसाल पेश करते हुए धनबाद स्थित लालमणि वृद्धा सेवा आश्रम में एक विशेष सेवा कार्यक्रम आयोजित किया।फ़ाउंडेशन के संस्थापक रवि बुंदेला स्वयं आश्रम पहुँचे और वहाँ रह रहे बुजुर्गों के साथ समय बिताया। उन्होंने उनके स्वास्थ्य, देखभाल और आवश्यकताओं की जानकारी ली तथा उनके लिए सहयोग और सहायता का आश्वासन दिया।रवि बुंदेला ने कहा कि समाज के वरिष्ठ नागरिकों की सेवा करना हमारी सबसे बड़ी जिम्मेदारी और संस्कारों का प्रतीक है। रवि बुंदेला फ़ाउंडेशन आगे भी जरूरतमंद और वंचित वर्गों की सहायता हेतु इसी भावना के साथ काम करता रहेगा।कार्यक्रम के दौरान फ़ाउंडेशन की टीम ने आश्रम में मौजूद बुजुर्गों के बीच गर्म कपड़े, फल और आवश्यक सामग्री वितरित की। इस मानवीय पहल को आश्रम प्रशासन और बुज़ुर्गों ने सराहा।