15/01/2026
रिपोर्ट : वरुण वैध
केंदुआ : सुरक्षा की मांग को लेकर गोंदुडीह खास कुसुंडा कोलियरी में कार्यरत ब्लास्टिंग मजदूरों ने बुधवार को प्रबंधन कार्यालय का घेराव किया.घेराव का नेतृत्व इनमोसा सचिव (बीसीसीएल)नागेन्द्र सिंह ने किया.ब्लास्टिंग मजदूरों का कहना था कि आउटसोर्सिंग परियोजना में कार्य करने के लिए जाने के दौरान करीब 20से 25 युवक मोटरसाइकिल से सीएचपी के समीप आए और ब्लास्टिंग के लिए परियोजना में जाने के लिए मना किया.सभी अपना मुंह गमछा से बांधे हुए थे. ऐसे में कार्य करना खतरे से खाली नहीं है.प्रबंधन सुरक्षा मुहैया कराए अन्यथा ब्लास्टिंग के कार्य में लगे कर्मी ब्लास्टिंग नहीं करने जायेंगे. प्रबंधन से कर्मियों को सुरक्षा मुहैया कराने का आश्वासन दिया.तब जाकर ब्लास्टिंग मजदूर वापस लौटे.प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी में राम प्रवेश प्रसाद,सुबोध कुमार सिन्हा,कृष्णा सिंह सहित अन्य ब्लास्टिंग मजदूर शामिल थे.इस संबंध में गोंडूडीह खास कुसुंडा कोलियरी प्रबंधन ने कहा कि मजदूरों के द्वारा सूचना मिली जिसके बाद सीआईएसएफ को भेजा गया.मजदूरों की सुरक्षा के मामले पर वरीय अधिकारियों से बात की जा रही है.