16/01/2026
रिपोर्ट : वरुण वैध
केंदुआ : बीसीसीएल सीएमडी मनोज कुमार अग्रवाल के निर्देश पर शुक्रवार को कुसुंडा केडीएस के साइडिंग परिसर में एकदिवसीय गुणवत्ता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया.कार्यक्रम का आयोजन कुसुंडा एरिया की ओर से किया गया था.कार्यक्रम में मुख्यरूप से उपस्थित बीसीसीएल मुख्यालय से आए चीफ मैनेजर क्वालिटी कंट्रोल अरबिंद कुमार झा ने अपने संबोधन में कहा कि बीसीसीएल का कोयला स्टील प्लांटों में जाता है.लेकिन मौजूदा समय में उसकी गुणवत्ता गिरने की शिकायतें पवार प्लांटों की ओर से ज्यादा मिल रही है. कोयले की गुणवत्ता में हम सुधार नहीं करेंगे तो हमारा कोयला नहीं बिकेगा.माइंस से ही गुणवत्तापूर्ण कोयला उत्पादन जरूरी है.उसके बाद बेहतर कोयले का ट्रांसपोर्टेशन जरूरी है.गुणवत्तापूर्ण कोयला उत्पादन में सभी को मिलजुलकर अपनी जिम्मेवारी तय करनी होगी.अपनी जिम्मेवारी को समझे.कंपनी सुरक्षित है तो सब सुरक्षित है.कोयले की गुणवत्ता सुधार को लेकर सभी एरिया में गुणवत्ता जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है.कुसुंडा जीएम ने कहा कि कोयला के प्रोडक्शन से लेकर डिस्पैच के बीच में कई प्रक्रिया है. उसमें कोई चूक न हो ताकि बेहतर क्वालिटी का कोयला पावर प्लांटों को डिस्पैच हो सके.कार्यक्रम का संचालन कुसुंडा एरिया सेल्स ऑफिसर नीलमणि सिंह ने किया.कार्यक्रम में बीसीसीएल मुख्यालय से मार्केटिंग एंड सेल्स से आए सीनियर मैनेजर सीबी त्यागी,क्वालिटी कंट्रोल से अभिषेक आर्या,कुसुंडा एरिया जीएम एनबी त्रिवेदी,एजीएम बीके झा,एरिया क्वालिटी मैनेजर राहुल कुमार सिंह,पीओ दिलीप कुमार, एमएल राम,मैनेजर पीके सिंह,साइडिंग इंचार्ज राजीव रंजन,आउटसोर्सिंग प्रतिनिधियों में संतोष यादव,बबलू पात्रों, ट्रांसपोर्टर प्रतिनिधि मुकुंद मिश्रा के अलावे साइडिंग और लैब के कर्मियों में फिलिप्स राफेल,पंकज महतो,मो सरफराज,मुकेश कुमार,बीरेंद्र कुमार सहित अन्य उपस्थित थे.