16/01/2026
रिपोर्ट : वरुण वैध
पुटकी : शुक्रवार को पीएम श्री राजकीयकृत मध्य विद्यालय मुनिडीह प्रोजेक्ट धनबाद 1 में जिला कार्यलय आदेश अनुसार पीएम श्री विद्यालययों में होने वाले गतिविधियों में से Hackathon मैराथन की भांति लगातर बैठकर किसी विषय पर लघु शोध प्रबंध का निर्माण गतिविधि का आयोजन दिनांक 15 जनवरी एव 16 जनवरी को छात्र-छात्राओं के बीच आयोजित किया गया.जिसमें बच्चों को विभिन्न विषयों पर एक जगह बैठकर शोध एवं तकनीकी जानकारी प्राप्त की बच्चों को शिक्षकों के द्वारा जो भी टास्क दिया गया.उस पर बच्चों के द्वारा फोटो के आधार पर लिखकर डॉक्यूमेंटेशन एवं फाइल तैयार करेंगे.जिससे उन्हें अच्छी ज्ञान मिलेगी. वही प्रभारी प्रधानाध्यापक चंद्र देव प्रसाद ने कहा कि हम लोग जिला कार्यालय के आदेशानुसार दो दिवसीय एकात्मक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है.जिसे बच्चों में अच्छी ज्ञान प्राप्त हुई हम लोग बच्चों को जागरुक एवं अच्छी शिक्षा देकर उन्हें भविष्य का निर्माण करने में सहयोग देंगे.इस कार्यक्रम में दुबराजडीह पंचायत के मुखिया रमेश सिंह एवं दुबराजडीह पंचायत के पंचायत समिति सदस्य सुधीर सिंह,विद्यालय प्रभारी प्रधानाध्यापक चंद्रदेव प्रसाद,उमेश प्रसाद शर्मा,देवआनंद सिंह,श्रीमती पिंक कुमारी,श्रीमती सलोनी चंपी,विरेंद्र कुमार आदि मौजूद थे.