17/01/2026
रिपोर्ट : वरुण वैध
धनबाद : शनिवार को कोयलांचल स्कूल ऑफ लर्निंग मटकुरिया धनबाद में वार्षिक समारोह बड़े ही हर्षोल्लास और उत्साह के साथ संपन्न हुआ.कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि सावित्री देवी, चंद्रशेखर अग्रवाल एवं सताक्षी सिंह के द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ किया गया.इस अवसर पर सम्मानित अतिथि राजीव शर्मा,श्रीमति नीलम मिश्रा की भी गरिमामयी उपस्थिति थी.इसके बाद विद्यार्थियों ने स्वागत गीत प्रस्तुत कर अतिथियों का अभिनंदन किया.समारोह में नृत्य, संगीत, नाटक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों की मनमोहक प्रस्तुतियों ने सभी दर्शकों का मन मोह लिया.इस पंचमी वार्षिक महोत्सव का उद्देश्य भारत वर्ष में अनेकता में एकता का थीम रखा गया है.जिसमें उत्तर कश्मीर से दक्षिण कन्याकुमारी तक और पूरब से पश्चिम सभी राज्यों को के साथ अधिक कार्यक्रम को जोड़ा गया जिसमें झारखंड उत्तर प्रदेश तमिलनाडु राजस्थान गुजरात बंगाल के थीम सॉन्ग को रखा गया.विद्यालय के चेयरमैन राहुल कश्यप, डायरेक्टर रवि शंकर पटेल, प्राचार्य ज्योति दीक्षित, अप प्राचार्य पप्पू कुमार पासवान ने अपने संबोधन में विद्यार्थियों की उपलब्धियों की सराहना करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की.उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यक्रम बच्चों के व्यक्तित्व विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं.इस अवसर पर मेधावी विद्यार्थियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। अभिभावकों और अतिथियों ने बच्चों की प्रतिभा की भूरि-भूरि प्रशंसा की.कार्यक्रम के अंत में राष्ट्रगान के साथ समारोह का समापन हुआ.बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ स्लोगन के साथ में लड़कियों का एडमिशन शुल्क माफ कर दिया गया है मात्र ₹1 में एडमिशन ली जाएगी.वार्षिक समारोह की इस भव्य सफलता के लिए विद्यालय प्रबंधन,शिक्षकगण और विद्यार्थियों के संयुक्त प्रयासों की सभी ने सराहना की.