18/01/2026
रिपोर्ट : वरुण वैध
पुटकी : करकेंद स्थित रानी सती दादी मंदिर प्रांगण में रविवार को सामाजिक सदभाव की बैठक सफलतापूर्वक आयोजित की गई.जिसमें करकेंद नगर के 9 बस्ती से सभी जाति और समाज के प्रमुख व्यक्तियों ने सहभागिता की.बैठक का मुख्य उद्देश्य एकता आपसी भाईचारा और सामाजिक सद्भाव को सुदृढ़ करना था.कार्यक्रम की शुरुआत भारत माता के पूजन एवं दीपोत्सव के साथ शुरुआत हुई.बैठक दो सत्र में संपन्न किया गया.जिसमें उपस्थित समाज के सभी वक्ताओं में आपसी मतभेद दूर करने का और जात-पात से ऊपर उठकर समाज एक रहे जात-पात में ना बाटे सभी हिंदू एकजुट रहे और राष्ट्रहित को सर्वोपरि रखने का आवाहन किया गया.जिसमें बौद्धिककर्ता मुरारी प्रसाद एवं राजेंद्र साहू का संबोधन हुआ.कार्यक्रम को सफल बनाने में रितेश नारनोली,ओमप्रकाश खंडेलवाल, राजेंद्र शुक्ला,मुकेश गुप्ता,मनोज कुमार साव,नित्यानंद कुमार,अमितेश मिश्रा,राजा खंडेलवाल आदि का भरपूर सहयोग रहा.