18/01/2026
रिपोर्ट : वरुण वैध
केंदुआ : श्री श्री 1008 कालिका महाराज ब्रह्मचारी गुरुदेब के अनुयायी शिष्य जनों ने हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी अन्नकूट पूजा का आयोजन किया.यह तीन दिवसीय कार्यक्रम होती है जिसमे पहले दिन साई भजन,, दूसरे दिन शनिदेव की पूजन आरती आज बाबा भोलेनाथ माँ अन्नपूर्णा देवी का पूजन आरती पुष्पांजली हवन के पश्चात करीब हजारों लोग महाप्रसाद ग्रहण करते है. इस अवसर पर केंदुआडीह मध्य विद्यालय के छात्र छात्रों का सराहनीय योगदान रहता है.संजीव सिन्हा, एस0के0 गुहा, अरुण सिंह,प्रबोध कु0,तमाल राय, चंदन सरकार, रंजीत प्रसाद, सूरज कर्मकार, बबीता सरकार, रूपा राय, अपूर्वा राय, पवन राय आदि उपस्थित थे.