18/01/2026
रिपोर्ट : वरुण वैध
पुटकी : मोदी समाज सेवा ट्रस्ट धनबाद की ओर से ट्रस्ट का 10वां स्थापना दिवस सह पारिवारिक मिलन समारोह रविवार को सुगीयाडीह में आयोजित किया गया.कार्यक्रम की शुरुआत कुल पुरुष महाराजा अहिवरन के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन के साथ हुई.समारोह की अध्यक्षता ट्रस्ट अध्यक्ष तुलसी प्रसाद वर्णवाल ने की, जबकि संचालन ट्रस्ट के सचिव मंटू कुमार मोदी ने किया.समारोह के मुख्य अतिथि धनबाद नगर निगम के पूर्व महापौर चंद्रशेखर अग्रवाल थे.विशिष्ट अतिथि के रूप में सीएमपीएफ मुख्यालय के क्षेत्रीय आयुक्त पंकज कुमार तथा आयकर आयुक्त,कोलकाता में उपस्थापित प्रदीप वर्णवाल उपस्थित रहे.कार्यक्रम में अतिथियों का स्वागत अंगवस्त्र भेंट कर किया गया.वहीं महिलाओं द्वारा तिलक लगाकर पारंपरिक ढंग से स्वागत किया गया.ट्रस्ट अध्यक्ष तुलसी प्रसाद वर्णवाल ने अपने संबोधन में समाज की एकजुटता पर बल देते हुए कहा कि समाज के सर्वांगीण विकास के लिए संगठित प्रयास आवश्यक हैं.उन्होंने बच्चों को संस्कारवान बनाने और सामाजिक कुरीतियों से दूर रखने की अपील की.ट्रस्ट के सचिव मंटू कुमार मोदी ने कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से समाज में आपसी भाईचारा मजबूत होता है और नई पीढ़ी को अपनी संस्कृति व सामाजिक जिम्मेदारियों से जोड़ने का अवसर मिलता है.कार्यक्रम में सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने उपस्थित लोगों का मन मोह लिया.जादूगर पवन मोदी ने अपने जादुई करतबों से दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया.वहीं नुक्कड़ नाटक के माध्यम से वर्तमान समय में माता-पिता के साथ हो रहे दुर्व्यवहार तथा वृद्धाश्रम की बढ़ती प्रवृत्ति पर मार्मिक संदेश दिया गया.कार्यक्रम के सफल आयोजन में ट्रस्ट के सचिव मंटू कुमार मोदी, चेयरमैन पंकज कुमार,महेंद्र वर्णवाल,केदार वर्णवाल सहित अन्य पदाधिकारियों एवं सदस्यों का महत्वपूर्ण योगदान रहा.