19/01/2026
रिपोर्ट : वरुण वैध
धनबाद : ठंड से राहत और अपनापन देने के उद्देश्य से आयुष फाउंडेशन धनबाद के बैनर तले कुल्टी में कंबल वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में 50 से 65 वर्ष के वृद्धजनों को ध्यान में रखते हुए कंबल वितरित किए गए। सबसे भावुक पल तब आया जब 85 वर्ष की एक वृद्ध महिला ने कंबल प्राप्त किया—उनकी आंखों की चमक और चेहरे की मुस्कान ने पूरे कार्यक्रम को खास बना दिया।आयुष फाउंडेशन धनबाद के अध्यक्ष श्री गणेश शर्मा ने दिल से दानदाताओं का धन्यवाद करते हुए कहा कि ऐसे छोटे-छोटे प्रयास ही समाज में बड़ी राहत बनते हैं। उन्होंने भरोसा दिलाया कि संस्था आगे भी जरूरतमंदों के लिए इसी तरह के सेवा कार्य करती रहेगी।कार्यक्रम में अतिथि के रूप में हिंदू परिषद के अध्यक्ष श्री राम सिंह जी मौजूद रहे। उन्होंने इस नेक पहल की सराहना की और कहा कि बुजुर्गों की सेवा करना ही सच्ची मानवता है। कंबल के साथ-साथ वृद्धजनों के लिए नाश्ते की भी व्यवस्था की गई, ताकि उन्हें केवल गर्माहट ही नहीं, अपनापन भी महसूस हो।इस सेवा कार्य में श्री राम सिंह जी अपनी धर्मपत्नी के साथ उपस्थित रहे। किसान विकास ट्रस्ट से श्री मगधेश कुमार, आयुष फाउंडेशन धनबाद से बाबूलाल, नीरू देवी और प्रीतम साव सहित अन्य सदस्य भी मौजूद रहे। सभी ने मिलकर इस दिन को सेवा, संवेदना और सम्मान का दिन बना दिया।